ऑटो पलटने से चालक की मौत, तीन घायल…
फरीदाबाद। बड़खल फ्लाईओवर के पास रविवार रात एक ऑटो में किसी बड़े वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ऑटो चालक ने बीके अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीनों घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया। ऑटो से डीजे ले जा रहे डीजे मालिक को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ओल्ड फरीदाबाद निवासी भगवानदास के बेटे हेमंत ने बताया कि 15 नवंबर की रात वह डीजे मालिक राजू व ऑटो चालक ओम प्रकाश व निखिल निवासी ओल्ड फरीदाबाद के साथ ऑटो में डीजे रखकर सेक्टर-45 से ओल्ड फरीदाबाद की तरफ आ रहे थे। रात करीब 1:20 बजे जब वह ऑटो बड़खल फ्लाईओवर की चढ़ाई के पास सर्विस रोड पर पहुंचा तो पीछे से किसी बड़े वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सामान सहित पलट गया। ऑटो चालक ओमप्रकाश का सिर ऑटो के नीचे दब गया और डीजे मालिक के दोनों पैर दब गए थे। वह और निखिल ऑटो से किसी तरह बाहर निकले और ऑटो के नीचे दबे राजू व चालक ओम प्रकाश को लोगों की मदद से बाहर निकाला। दोनों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया और डीजे मालिक राजू को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…