लाला के हर गुर्गे पर अब क्राइम टीम की नजर…
फरीदाबाद। ड्रग सप्लायर बिजेंदर उर्फ लाला के हर गुर्गे पर अब क्राइम टीम की नजर है, साथ ही शहर में नशीले पदार्थों पर अंकुश के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गई है। इस टीम को सिर्फ लाला के गुर्गों और उसके गिरोह को उसके मरने के बाद आपरेट कर रहे लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के दावों पर यकीन करें, तो जल्द ही इस नेक्सेस को तोड़कर शहर में नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले हर पैडलर को सलाखों के पीछे पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है।
इधर इन्कम टैक्स विभाग ने 1.13 करोड़ रुपयों के साथ पकड़े गए लाला के साले से दो दिन तक पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लाला की पूरी संपत्ति का काला चिट्ठा इन्कम टैक्स विभाग जुटा रहा है।
बीते सोमवार को स्मैक की सूचना पर छापेमारी करने गई क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर पुलिस ने बिजेंदर उर्फ लाला के साले अमित के बेड से 1.13 करोड़ रुपये बरामद किए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन्कम टैक्स विभाग की पूछताछ में बिजेंदर उर्फ लाला के साले ने कई अहम राज उगले हैं। अमित ने इन्कम टैक्स को लाला के ड्रग्स के धंधे के बारे में विस्तार से पूछताछ में बताया है। इन्कम टैक्स विभाग ने लाला की करोड़ों की संपत्ति के बारे में भी अमित से पूछताछ की है। इस पूछताछ की एक फाइल तैयार कर इन्कम टैक्स विभाग लाला की संपत्ति को अटैच करने के लिए ईडी को भी जल्द पत्र लिखेगा।
हमारी टीम ने लाला की शहर में सभी अवैध प्रापर्टी का ब्योरा ईडी व इन्कम टैक्स विभाग को भेज दिया है। लाला की सभी अवैध प्रापर्टी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले अन्य लोगों पर भी नजर रखे हुए है। हमारी कोशिश सभी को काबू करने की है।-नरेंद्र कादियान, पुलिस उपायुक्त, क्राइम।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…