जूही चावला ने आर्यन खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिया यह प्रण…

जूही चावला ने आर्यन खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिया यह प्रण…

मुंबई, 13 नवंबर। आज यानी 13 नवंबर को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बर्थडे है। कुछ दिन पहले ही क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा हुए आर्यन 24 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर जहां सोशल मीडिया पर सब आर्यन को बधाइयां दे रहे हैं, वहीं जूही चावला ने उनके लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।

जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन खान के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में आर्यन और सुहाना के साथ जूही चावला के बच्चे भी हैं।

जूही ने आर्यन को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, ‘आज के स्पेशल मौके के लिए हमारे पर्सनल एल्बम से एक और….हैपी बर्थडे आर्यन। हमारी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। इतने सालों में तुम्हारे लिए जो कामनाएं रहीं, वो आज भी वैसी ही हैं। भगवान तुम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें। तुम्हारी हमेशा रक्षा करें और मार्गदर्शन करें। लव यू। तुम्हारे नाम पर 500 पेड़ लगाने का प्रण लिया है।’

बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में जूही चावला, आर्यन खान की जमानती बनी थीं। उन्होंने आर्यन को जमानत पर रिहा करवाने के लिए उनके लिए 1 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरा था। जिस मुश्किल वक्त में फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ खुद को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का ‘जिगरी दोस्त’ बताने वालों ने उनसे दूरी बना ली थी, उस वक्त जूही चावला, शाहरुख के साथ खड़ी रहीं।

जूही और शाहरुख की दोस्ती तब शुरू हुई थी जब दोनों ने 1993 में फिल्म ‘डर’ में साथ काम किया था। उसके बाद से दोनों ने साथ में खूब फिल्में कीं। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। जूही और शाहरुख हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के परिवार के साथ खड़े रहे।

आज यानी 13 नवंबर को जूही चावला का भी बर्थडे है। सोशल मीडिया पर जूही को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं खबर है कि शाहरुख ने बेटे आर्यन की सुरक्षा के लिए अपने पर्सनल बॉडीगार्ड रवि को भी अपॉइंट किया है। रवि, सालों से शाहरुख और उनके परिवार के साथ हैं। आर्यन की जमानत के दिन भी रवि ही उन्हें लाने आर्थर रोड जेल गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…