कन्नड़ ऐक्ट्रेस रचिता राम के बयान पर बवाल, शादी के बाद ‘पहली रात’ पर किया था कॉमेंट…

कन्नड़ ऐक्ट्रेस रचिता राम के बयान पर बवाल, शादी के बाद ‘पहली रात’ पर किया था कॉमेंट…

मुंबई, 13 नवंबर। कन्नड़ फिल्मों की ऐक्ट्रेस रचिता राम अपने एक विवादित बयान के कारण परेशानी में घिरती नजर आ रही हैं। रचिता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लव यू रच्चू’ के प्रमोशन में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शादी के बाद की ‘पहली रात’ की चर्चा की थी। इसके बाद कन्नड़ क्रांति दल ने रचिता से माफी मांगने और कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स से उन्हें फिल्मों में बैन करने का मांग रखी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में रचिता ने रिपोर्टर से पूछा था कि उन्होंने हाल में शादी के बाद पहली रात में क्या किया था। रिपोर्टर ने रचिता से फिल्मों में कामुक दृश्य फिल्माए जाने पर सवाल पूछा था। आने वाली फिल्म ‘लव यू रच्चू’ के बोल्ड सीन्स पर रचिता ने कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से काम किया है।

रचिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यहां बहुत से लोग शादीशुदा हैं। मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करना नहीं है। मैं आप लोगों से पूछती हूं मुझे बताएं कि शादी के बाद लोग क्या करते हैं? वे लोग आपस में रोमांस करते हैं ना? यही फिल्म में दिखाया गया है। मैंने ये सीन क्यों किए इनके कुछ कारण हैं। यह आपको तब पता चलेगा जब आप फिल्म देखेंगे।’

इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कन्नड़ क्रांति दल के अध्यक्ष तेजस्वी नागालिंगास्वामी ने कहा कि रचिता का बयान भारतीय सभ्यता के विरुद्ध है और इससे राज्य की छवि को आघात पहुंचता है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा और इसकी शिकायत कोर्ट में करेगा। हालांकि रचिता राम के इस बयान पर उन्हें फैन्स का सपोर्ट भी मिल रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…