मकानों पर लगे अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ होगी कार्रवाई…
FIR भी कराई जाएगी दर्ज…
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में मकानों में अवैध रूप से लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर को लेकर पार्षद ने जमकर आवाज उठाई। विपक्ष की पार्षद मोहिनी जीनवाल ने बैठक में कहा कि ताहिरपुर के स्कूल में टीचरों की कमी मामला उठाया। बैठक शुरू होते ही सदन नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल में तैनात एई ए एच खान का मामला कई बार बैठक में उठ चुका है लेकिन बाबजूद अभी तक उस अधिकारी को नहीं हटाया गया है। इस मामले को पूर्व महापौर विपिन बिहारी ने कई बार उठाया था लेकिन उसके बावजूद अभी तक इस अधिकारी को क्वालिटी कंट्रोल से क्यों नहीं हटाया गया आखिर इस अधिकारी में ऐसी क्या क्वालिटी है कि इसके बिना निगम का काम नहीं चल रहा है। इस मामले पर स्थाई समिति अध्यक्ष बीएस पवार ने निगमायुक्त से अधिकारी को तुरंत हटाने को कहा। बैठक के दौरान पार्षद पुनीत ने कहा कि कहा कि इलाके में जगह जगह अवैध रूप से मकानों पर पोस्टर व हार्डिंग लगे हुए अभी कुछ दिन पहले एक होर्डिंग गिरने की वजह से एक दुपहिया वाहन चालक उसकी चपेट में आकर घायल हो गया था इसलिए अवैध रूप से मकानों पर जो होडिंग लगे हुए हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए। इस मामले में निगमायुक्त ने कहा कि जल्दी ही अवैध रूप से मकानों पर लगे होर्डिंग पोस्टर बैनरो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इन पर एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं पार्षद मोहिनी जीनवाल ने कहा कि उनके वार्ड ताहिर पुर में एक निगम का स्कूल है जिसमें पहले 3 टीचर हुआ करते थे लेकिन उनमें से दो का प्रमोशन हो गया अब केवल एक ही टीचर बची है वह भी विकलांग है।एक टीचर बच्चों को कैसे पड़ा पाऐगी और उसका भी अगले महीने प्रमोशन होने वाला है इस पर निगमायुक्त ने कहा कि जल्दी ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…