कोरोना के 12 हजार से अधिक नये मामले , सक्रिय मामलों में मामूली बढ़त…
नई दिल्ली, 05 नवंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले सामने आये वहीं सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का सिलसिला थमने के साथ इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई। इस बीच देश में गुरुवार को पांच लाख 65 हजार 276 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब सात करोड़ 70 लाख 46 हजार 116 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,729 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 43 लाख 33 हजार 754 हो गया है। इस दौरान 12,165 मरीजों के स्वस्थ हुए जिसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 37 हजार 959 हो गयी है। सक्रिय मामले 221 बढ़कर 1,48,922 है। इसी अवधि में 221 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 59 हजार 873 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.43 फीसदी, रिकवरी दर 98.23 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 75171 है, वहीं 5936 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4887350 हो गयी है। इसी अवधि में 136 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32734 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 54 घटकर 18691 रह गये हैं जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140345 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1163 घटकर 6456263 रह गयी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…