पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज…
मुंबई, 05 नवंबर। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पवन सिंह और सपना गिल स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘मेरा वतन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।देश प्रेम से ओत प्रोत इस फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा और प्रशांत जम्मुवाला हैं। इस फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फ़िल्म ‘मेरे वतन’ की शूटिंग लंदन के मनोरम लोकेशन में की गई है।
फ़िल्म ‘मेरा वतन’ देश को समर्पित एक शुद्ध पारिवारिक फ़िल्म है, जिसमे एक संदेश भी है। इस फ़िल्म के द्वारा विदेश में रह रहे भोजपुरी भाषी लोगों की देशभक्ति के साथ-साथ अपने वतन के प्रति भावनाओं को दर्शाया गया है।
पवन सिंह फ़िल्म ‘मेरा वतन’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पवन सिंह का कहना है कि लंदन में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग कभी सपना हुआ करता था, लेकिन आज अभय सिन्हा की फिल्मों की शूटिंग वहां भव्य रूप से हो रही है। फिल्म ‘मेरा वतन’ मेरे दिल के करीब है और यह एक बेहतर सिनेमा हम दर्शकों के पास जल्द लेकर आ रहे हैं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…