पुलिस का एक चेहरा ये भी…
गरीब बच्चों के घर पर जाकर भेंट किए पटाखे, मोमबत्ती और मिठाई…
सीओ/मलिहाबाद पुलिस की पहल से खिल उठे बच्चों के चेहरे…
मलिहाबाद (लखनऊ)। दीपावली त्यौहार पर धनतेरस के दिन राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र मलिहाबाद में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। मंगलवार को यहां क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गरीब असहाय परिवारों के घर पहुँचकर बच्चों को मिठाई, मोमबत्ती व पटाखे वितरित कर एक अनोखी मिसाल पेश की है।
मिठाई, पटाखे, मोमबत्ती पाकर मासूमो के चेहरे खुशी से खिल उठे। वैसे तो पुलिस अचानक किसी के घर पहुंच जाए तो लोग सहम जाते हैं। लेकिन इस दिवाली पर नजारा कुछ और ही रहा। सीओ (मलिहाबाद) योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम जब गरीबों के घर पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ गरीबों के बीच खुशियां भी बांटी।गरीब असहाय परिवारो के बीच जाकर बच्चों को पटाखे, मिठाइयां, मोमबत्ती आदि वितरित की।
पुलिसकर्मियों ने मिठाई और पटाखे दिए तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। खाकी की इस नई पहल की सभी ने सराहना की। क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि दीपावली सर्व समाज के लोगों के लिए खुशियों का त्योहार है, ऐसे में पुलिस टीम ने गरीब असहाय लोगों के साथ मिलकर दीवाली-धनतेरस का त्योहार मनाया है।
“पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,