प्रवीण बंसल ने किया ग्राम गढ़ी कटैय्या का नाम रोशन…
गाज़ियाबाद:- लोनी विधानसभा क्षेत्र मे स्थित ग्राम गढ़ी कटैय्या मे प्रवीन बंसल पुत्र स्व.ईश्वर सिंह ने नीट 2021 यूजी की परीक्षा में 638 नंबर एवं 6297 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर ग्राम गढ़ी कटैय्या लोनी गाज़ियाबाद सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर जिले भर से बंसल जी के यहाँ अनेकों वरिष्ठ व् सामाजिक व्यक्तियों का बधाई देने का माहौल रहा। और बहुत लोगों ने फोन कर शुभ कामनाएँ भी दीं।
प्रवीण जी ने अपनी इस सफलता के लिये अपने चाचा श्री विजय बंसल जी व् गुरुजनों का विशेष सहयोग बताया। और भविष्य मे सभी छात्र और छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही मौके पर बधाई देने के लिए ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…