हीरो मोटर्स, यामाहा ने ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए संयुक्त उद्यम बनाया…

हीरो मोटर्स, यामाहा ने ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए संयुक्त उद्यम बनाया..

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर  वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली हीरो मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जापान की यामाहा मोटर कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है। इसके तहत ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए एक विनिर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी।

हीरो मोटर्स ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वैश्विक बाजारों के लिए ई-साइकिल ड्राइव मोटर बनाने के लिए भारत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित की जाएगी।

हीरो और यामाहा ने ई-साइकिल खंड में साथ मिलकर काम करने के लिए 2019 में समझौता किया था और संयुक्त उद्यम की स्थापना इस दिशा में अगला कदम है।

इस संयंत्र की स्थापना पंजाब में की जाएगी और इससे नवंबर 2022 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। संयंत्र की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई होगी।

हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा, ”हमारी संयुक्त ताकत – मूल्य केंद्रित विनिर्माण में हीरो की विशेषज्ञता और यामाहा की तकनीकी विशेषज्ञता और वैश्विक पहुंच – के बल पर सफलता निश्चित है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट