*चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल लेकर परिसर में घूमता नजर आया उनका दोस्त*
*मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी*
*नोएडा, 28 अक्टूबर।* थाना एक्सप्रेस वे की एक पुलिस चौकी का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें एक युवक चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल लेकर चौकी परिसर में घूम रहा है। इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक कमर में पिस्टल लगाकर सेक्टर 168 पुलिस चौकी में घूम रहा है। कुछ ही देर बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद यूजर मामले की जांच और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। कुछ यूजर ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। मामले को तूल पकड़ता देख, पुलिस के उच्च अधिकारियों ने थाना एक्सप्रेस वे प्रभारी को जांच करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में चौकी इंचार्ज एसआई उमेश कुमार से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो में नजर आने वाला युवक याकूतपुर निवासी नागेश कुमार है। नागेश पिछले काफी समय से चौकी इंचार्ज उमेश का दोस्त है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें बाथरुम जाना था। थाने की पीसीआर गश्त पर थी। इसी बीच नागेश आ गया। उन्होंने अपनी पिस्टल कुछ देर के लिए नागेश को दे दी थी, जबकि नियमानुसार पुलिस अधिकारी ड्यूटी के दौरान अपना असलाह किसी निजी व्यक्ति को नहीं दे सकता। थाना प्रभारी ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भेज दी है। रिपोर्ट देखने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।