नोएडा प्राधिकरण और किसानों की आज फिर वार्ता…
नोएडा, 26 अक्टूबर । नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहा किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को 56वें दिन भी जारी रहा। तय कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण की परिक्रमा कर प्रदर्शन किया। परिक्रमा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इससे पहले हरौला बारातघर में किसानों ने प्राधिकरण की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन का भी किया।
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर पहलवान ने कहा कि किसानों द्वारा रोजाना नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर आकर अपनी मांगों के बारे में जानकारी ली जाएगी। जब तक बोर्ड बैठक में उनकी सभी मांगों को स्वीकार कर प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी जाएगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। शनिवार को हुई वार्ता में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को उनके साथ एक बार फिर से बैठक आयोजित करने की बात कही थी। इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का क्या रुख रहता है, इस पर उनकी नजर है। हालांकि, मंगलवार देर शाम तक भी उन्हें बैठक के समय के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। उन्हें उम्मीद है कि प्राधिकरण किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा और किसानों की मांगें पूरी की जाएंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…