स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया कोरोना योद्धाओं को सम्मानि

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। बाबरपुर वार्ड में फ़्री जोड़ो की जांच का शिविर लगाया गया। कोरोंना की महामारी क़े बाद जहाँ सभी अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं वही बाबरपुर वार्ड में बलबीर नगर में फ़्री जोड़ो क़ी जाँच का कैम्प लगाया गया! यह कैम्प एडवोकेट संजय गौड़ गौड़ कांग्रेस नेता के पिता की पुण्यतिथि पर डॉक्टर हेमन्त गौड़ कीं माई फ़िज़ियो टीम की ओर से लगाया गया था! जिसमे काफ़ी लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया! ओर उसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया! उसके बाद कोरोंना में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को समानित किया गया! इस अवसर पर बाबर पुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जैन, महेश गौड़, डॉक्टर संजीव शर्मा,सुशील गौड़, दीपक शर्मा, मनोज यादव, मंगल गौड़, लोकेश गौड़, शंकर शर्मा, दीपांशु सागर, अमित कुमार, विकास गुप्ता, सतनाम, कृष्णा शर्मा, अरुण शर्मा, राजीव गौड़, अक्षित गौड़, योगिनाथ, वैभव शर्मा, राजू भाटी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जैन नें सामजिक कार्य करने वाले संजय गौड़ की सराहना करते हुए कहा इन्होने अच्छा कार्य किया है। इस तरह के सामजिक कार्य सबको करने चाहिए।कैलाश जैन नें कहा कोरोना काल में अपनी जान की बाजी दावं पर लगा कार्य करने वाले सच्चे कोरोना योद्धा है। उन्होंने कहा हजारों ऐसे लोग इस दौरान जनहित के कार्यों में जुटे रहे और जरुरतमन्द लोगो की उन्होंने सेवा की। ऐसे लोगो से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट