डीआईजी का फरमान, थानों व चौकियों के मालखाने कर लें चेक…
गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पर होगी कार्रवाई…
झांसी, 26 अक्टूबर। आगरा के थाना जगदीशपुर में मालखाने में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने झांसी मंडल के तीनों जनपदों में मालखाने के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सभी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जनपद के समस्त थानों में मौजूद मालखाने का सत्यापन कराने के साथ ही जिन थानों में हेड मुहिर्रर की तैनाती नहीं है या मालखाने का चार्ज हस्तांतरण नहीं हुआ है। उन थानों में तत्काल हेड मुहर्रिर की तैनाती की जाए और मालखानों के चार्ज का हस्तांतरण कराते हुए प्रत्येक थानों पर मालों का सत्यापन करा लिया जाए।
उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने जनपद के थानों के मालखानों पर मौजूद मालों का सत्यापन कराने के लिए मंडल के तीनों जनपद – झांसी,ललितपुर व जालौन के प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। उपरोक्त कार्रवाई का अभियान मंगलवार 26 अक्टूबर से चलाकर 15 दिन तक मालों के सत्यापन का विवरण एवं कमी पाए जाने पर कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा गया है। साथ ही आख्या प्रेषित करने के आदेश दिए गए हैं। यह भी निर्देशित किया गया है कि माल खाने के सत्यापन में यदि थाना प्रभारी या हेड मुहर्रिर द्वारा कोई उदासीनता बरती जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मालों के सत्यापन व चार्ज हस्तांतरण के संबंध में थाना प्रभारी से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करने को कहा गया है कि मालखाने में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है।न ही चार्ज हस्तांतरण हेतु शेष है तथा थाना प्रभारियों द्वारा प्रेषित आख्या के क्रम में क्रॉस चेकिंग भी करा ली जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…