दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का बाला साहिब अस्पताल जल्द शुरु होगा: मनजिंदर सिंह सिरसा
गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर मनायेगी दिल्ली कमेटी
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फैसला किया है कि उसके द्वारा तैयार तकनीक से लैस बाला साहिब अस्पताल जल्द ही संगत को समर्पित किया जाएगा तथा इसके लिए दिल्ली कमेटी जल्द अदालत में अर्ज़ी दायर करेगी। यह जानकारी दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह
सिरसा ने दी। यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने कमेटी के महासचिव स. हरमीत सिंह कालका के साथ मिलकर बताया कि आज दिल्ली कमेटी के सदस्यों की मीटिंग हुई जिसमें कई अहम फैसले लिये गये। गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया है तथा यह कमेटी ही निर्णय लेगी कि समागमों का आयोजन कब और कैसे किया जाना है। उन्होंने कहा कि
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
कोरोना संबंधित कड़े नियमों के कारण श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर नहीं मनाया जा सका और अब इसे अलग-अलग कार्यक्रमों द्वारा मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मीटिंग में यह भी चर्चा की गई कि डी.डी.एम.ए के दिशा-निर्देशों को देखते हुए श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व इस बार पहले गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के लख्खीशाह वणजारा हॉल में तत्पश्चात रात को
गुरुद्वारा मजनू का टीला में बड़े समागमों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बाला साहिब अस्पताल जो कि दिल्ली में कोरोना के ईलाज सम्बंधित सुविधाओं से लैस अस्पताल है, को जल्दी ही संगत को समर्पित किया जाएगा तथा अस्पताल खोलने के लिए ईजाज़त मांगने हेतु विशेष अर्ज़ी सोमवार को अदालत में दायर की जाएगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट