नौसेना की आजादी का अमृत महोत्सव नौका दौड़
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। नौसेना आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंडियन नेवल सेलिंग एसोसिएशन (आईएनएसए) के तत्वावधान में कोच्चि से गोवा तक ऑफशोर सेलिंग रेगाटा का आयोजन कर रही है। इस दौड़ में नौसेना की महादेई, तारिणी, बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल छह नौका हिस्सा ले रही हैं। करीब पांच दिन की यह दौड़ रविवार को शुरू होगी और इसमें नौसेना बेस कोच्चि के शुरुआती बिंदु से गोवा
तक की लगभग 360 समुद्री मील की दूरी तय की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य रोमांचकारी समुद्री नौकायन की भावना को बढ़ावा देना है। छह नौकाओं में से चार 40 तथा दो 56 फुट की हैं तथा इनमें से प्रत्येक को छह नौसैनिकों द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा याचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध सिविलियन क्लब की नौका भी इस आयोजन में भाग लेंगी। यह दौड़ आईएनएस मांडवी, गोवा स्थित एचक्यूएसएनसी और नौसेना की ओसियन सेलिंग नोड (ओएसएन) द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतिभागी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
इसके लिए पिछले एक महीने से अभ्यास कर रहे हैं और अपने कौशल में सुधार के लिए उन्होंने एक कैप्सूल कोर्स भी किया है। नौसेना के प्रतिभागियों में कैप्टन विपुल महर्षि, कैप्टन अतुल सिन्हा, लेफ्टिनेंट कमांडर के पेडनेकर, लेफ्टिनेंट कमांडर पायल गुप्ता आदि शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के कई आयोजनों में पदक जीते हैं। दौड़ में भाग ले रही 56 फुट की नौका पहले ही वैश्विक समुद्री यात्रा में हिस्सा लेकर नौसेना में इतिहास रच चुके हैं। महादेई ने 2010 में कैप्टन दिलीप डोन्डे और 2013 में कमांडर अभिलाष टोमी के साथ
एकल वैश्विक जलयात्रा ‘सागर परिक्रमा’ की है। इस नौका ने 2011, 2014 और 2017 में केप टाउन से रियो डि जेनेरियो दौड़ में भी भाग लिया है। तारिणी ने सभी महिला अधिकारी चालक दल के साथ वैश्विक जलयात्रा ‘नाविका सागर परिक्रमा’ की है। आजादी का अमृत महोत्सव ऑफशोर रेस को रविवार को फ्लैग आफिसर दक्षिणी कमान द्वारा कोच्चि से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। दौड़ के समापन समारोह की 29 अक्टूबर को कमांडेंट, नेवल वार कॉलेज गोवा अध्यक्षता करेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट