कश्मीर, लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में भारी बारिश
श्रीनगर, 23 अक्टूबर। कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे सर्दी शुरू होने जैसे हालात बन गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, शोपियां और गुरेज इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के मीनामार्ग और द्रास में भी शुक्रवार
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रात से हिमपात हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है। बिजली विकास विभाग द्वारा पेड़ों की शाखाओं को समय पर काटे जाने से बिजली आपूर्ति में कम से कम व्यवधान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में और बारिश का अनुमान जताया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
कोविड-19 : देश में टीकों की खुराक 100 करोड़ के पार पहुंचने पर इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी