अनुराग ठाकुर के 47 वें जन्मदिवस पर 47 खेल मुकाबले
हमीरपुर, 23 अक्टूबर। सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के 47 वें जन्मदिन पर 47 खेल मुकाबलों का आयोजन होगा। आयोजन सामाजिक संस्था यस हिमाचल ( यूथ एंपावरमेंट सोशल सर्विस) की खेलकूद समिति कर रही है। संस्था के प्रवक्ता सुभाष ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट और सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के शुरू किए गये “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” मुहिम को गति प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। इन 47 खेलों के मुकाबले राज्य के विभिन्न स्थानों पर होंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
बिजली मंत्रालय ने जारी किए नए नियम, अंशधारकों पर वित्तीय दबाव कम करने में मिलेगी मदद…
सुभाष ठाकुर ने बताया कि इन मुकाबलों को आयोजित करने के लिए , संस्था ने खेलकूद समिति के संयोजक नरेश राणा, फिट यूथ-हिट यूथ अभियान के संयोजक प्रवीण पठानिया, ललित शर्मा, अनिल शर्मा, रजनीश शर्मा, डॉक्टर संजय मनकोटिया, विजय राणा, राजेंद्र कुमार, विजय कुमार, कुणाल शर्मा,अनूप राणा, अवनीश अबू की एक 15 सदस्य समिति बनाई है। आयोजन में फुटबॉल, हॉकी एथलेटिक्स, क्रिकेट आदि खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे। सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
कोविड-19 : देश में टीकों की खुराक 100 करोड़ के पार पहुंचने पर इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी