फीफा विश्व कप के मुख्य स्टेडियम का उद्घाटन, इन्फेंटिनो ने कला का उत्कृष्ट नमूना बताया…

फीफा विश्व कप के मुख्य स्टेडियम का उद्घाटन, इन्फेंटिनो ने कला का उत्कृष्ट नमूना बताया…

दोहा, 23 अक्टूबर। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के मुख्य आयोजन स्थल अल थुमामा स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए इसे कला का उत्कृष्ट नमूना करार दिया।

विश्व कप अगले साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच कतर में खेला जाएगा जिसके एक प्रमुख स्टेडियम अल थुमामा का शुक्रवार की रात इन्फेंटिनो और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उद्घाटन किया। इसके बाद इसमें अल रेयान और अल साद के बीच हुए आमिर कप का फाइनल खेला गया।

इस अवसर पर इन्फेंटिनो ने कहा, ‘‘कतर ने फुटबॉल की दुनिया को आश्चर्य में डालना जारी रखा है और उम्मीद है कि यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक फीफा विश्व कप समाप्त नहीं हो जाता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अल थुमामा स्टेडियम कला का एक उत्कृष्ठ नमूना है और देश तथा क्षेत्र के लिए बहुत महत्व रखता है। मैं कुछ सप्ताह बाद पहला फीफा अखिल अरब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन यहां होते हुए देखने और एक साल बाद मध्य पूर्व में पहला फीफा विश्व कप देखने का इंतजार नहीं कर सकता।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट