फायरिंग कर पेट्रोल पंप से 25 हजार लूटे
पुलिस की टीमें लूट की जांच में लगीं
हिसार/हरियाणा। हांसी के जींद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने शनिवार रात फायरिंग कर 25 हजार रुपये नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाश वहां से आसानी से भाग निकले। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हांसी के जींद रोड स्थित नारंग फिलिंग स्टेशन से अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर यह नकदी लूटी। इस दौरान एक लुटेरे ने पंप पर मौजूद कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
लखीमपुर जैसा बड़ा हादसा: मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को कार ने रौंदा, 4 की मौत…
इस पर डर के मारे कर्मचारियों ने नकदी उनके सामने फेंक दी। दूसरे लुटेरे ने नकदी इकट्ठी की, जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल, लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया । लुटेरों का सुराग लगाने के लिए हांसी शहर पुलिस, सीआईए और अनाज मंडी पुलिस चौकी की टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक लुटेरे ने कर्मचारियों पर पिस्तौल तानी, जबकि फर्श से नकदी समेटता दूसरा लुटेरा नजर आ रहा है। पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट