पेरू में सड़क हादसा, आठ की मौत, 20 घायल

पेरू में सड़क हादसा, आठ की मौत, 20 घायल

लीमा, 17 अक्टूबर। पेरू में अरेक्विपास का दक्षिणी हिस्से में एक बस की दो वाहनों से टक्कर होने की वजह से आठ लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। पेरू के रेडियो ने पुलिस के हवाले से बताया कि तुती टूर्स कंपनी की बस केल्लोमा प्रांत से आते समय अनियंत्रत होकर दो वाहनों से टकरा गई। स्थानीय

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील को लेकर फैसला लेगी सरकार

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। घायलों में से 16 लोगों को उपचार के लिए सैन जुआन डी डिओस मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी अन्य घायलों को गोयेनेचे अस्पताल में इलाज चल रहा है।स्थानीय अधिकारी घटना की वजहों की जांच कर रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

आतंकवादी हमले में मारे गए सहारनपुर के कारीगर के घर पहुंचे जन प्रतिनिधि