मप्र उप-चुनाव में तमाम पार्टियों के नेताओं ने लगाया अपना पूरा जोर
भोपाल, 17 अक्टूबर। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के चुनाव का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। तमाम पार्टियों के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं और प्रत्याशी भी जीत के लिए जी जान लगाए हुए हैं। वही बड़े नेताओं ने प्रचार में अपने को झोंक दिया है। भाजपा के प्रचार की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के हाथ में है तो वहीं कांग्रेस का सारा दारोमदार पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेषाध्यक्ष कमलनाथ पर निर्भर है।
राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के साथ खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप-चुनाव हो रहे हैं । इन चारों ही स्थानों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती दो नवंबर को होना है।
राज्य में हो रहे हो चुनाव दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन चुनावों की हार-जीत सियासी तौर पर बड़ा संदेश देने वाली होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव भले चार क्षेत्रों मे रहे है मगर यह राज्य के चार प्रमुख हिस्सों ममालवा, निमांड, बुंदेलखंड और विंध्य से आते है। यही कारण है कि दोनों दल अपना जोर लगाए हुए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
असम राइफल्स ने भारत-म्यांमा सीमा के पास एनएससीएन-के (वाईए) के उग्रवादियों को पकड़ा
राज्य के जिन चार क्षेत्रों में उप-चुनाव हो रहे हैं, उन पर गौर करें तो एक बात साफ हो जाती है कि विधानसभा क्षेत्र जोबट और पृथ्वीपुर जहां कांग्रेस के पास था तो वहीं विधानसभा रैगांव और खंडवा लोकसभा क्षेत्र भाजपा के हिस्से में था। अब दोनों दलों की कोशिश है कि वे पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए पूरा जोर लगा रहे है। उपचुनाव में दोनों दल अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं।
राज्य के वर्तमान चुनावी माहौल पर गौर करें तो दोनों दलों ने अपने विधायकों के अलावा अन्य नेताओं की चुनाव वाले क्षेत्रों में ड्यूटी लगा दी है । भाजपा ने मंत्री, विधायक, सांसद के साथ प्रदेश संगठन के नेताओं फौजी को तैनात कर दिया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने विधायकों और संगठन के नेताओं को तैनात किया है।
बड़े नेताओं में भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सबसे ज्यादा दौरे कर रहे हैं। उसके बाद की सक्रियता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की है तो कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक अंतराल के बाद एक दिन में दो और तीन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
लखीमपुर जैसा बड़ा हादसा: मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को कार ने रौंदा, 4 की मौत…