महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 29,600 के करीब
मुंबई, 17 अक्टूबर। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर शनिवार को 29,600 के करीब पहुंच गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान 1,553 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,89,982 हो गयी। इसी अवधि में 26 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,39,734 पहुंच गया। राज्य में 1,682 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद
संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 64,16,998 हो गयी। इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 155 की गिरावट दर्ज की गयी। राज्य में फिलहाल 29,627 सक्रिय मामले हैं और यह केरल के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। केरल में 90 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 97.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों को घटनास्थल लेकर पहुंची SIT की टीम…