आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों को घटनास्थल लेकर पहुंची SIT की टीम…
हुआ सीन रिक्रिएशन…
लखीमपुर की घटना को लेकर एसआईटी की टीम की जांच अभी जारी है।एसआईटी की टीम आज आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची है।एसआईटी घटनास्थल पर मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा,अंकित दास और मोहम्मद और शेखर को लेकर पहुंची,इस दौरान बड़े अधिकारी मौजूद रहे।एसआईटी ने लखीमपुर की घटना का रिक्रिएशन कराया है,रिक्रिएशन के जरिए एसआईटी घटना से जुड़े हर पहलुओं को जानने की कोशिश करेगी।
इससे पहले आज इस मामले को लेकर एसआईटी ने आरोपियों से पूछताछ की,करीब घंटे भर तक आरोपियों से पूछताछ की गई।
लखनऊ में होगी महापंचायत
उधर,आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 26 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में महापंचायत होगी।टिकैत ने पत्रकारों से कहा,जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की गिरफ्तारी और मंत्री पद से बर्खास्तगी नहीं हो जाती तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा।
उन्होंने कहा, “भारतीय किसान यूनियन 26 अक्टूबर को लखनऊ में बहुत बड़ी पंचायत करने जा रही है।किसान पंचायत में हमारी मांग रहेगी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर आगरा जेल में बंद किया जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…