सीरिया ने इजरायल पर गोलान मामले के प्रमुख सालेह की हत्या का लगाया आरोप
दमिश्क, 17 अक्टूबर। सीरियाई सरकार ने इजरायली सेना पर सीरिया के कब्जेवाले गोलान मामलों के कार्यालय के प्रमुख मिधात सालेह अल-सालेह को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सीरिया के सरकारी न्यूज एजेंसी साना ने सीरियाई कैबिनेट के हवाले से शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, “कैबिनेट सीरियाई लोगों और शहीद के परिवार तथा
रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।” एजेंसी ने बताया कि श्री सालेह की शनिवार को मजदल शम्स शहर के पास क़ुनीत्रा में एक इजरायली सैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। श्री सालेह 1997 में रिहा होने से पहले 12 साल तक इजरायल की जेल में रहे थे। उन्होंने सीरियाई संसद के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट