महाराष्ट्र: कसारा घाट में ट्रक में लगी आग, चालक की जान बची
ठाणे, 16 अक्टूबर। महाराष्ट्र में लोहे की छड़ लेकर ठाणे से नासिक जा रहे एक ट्रक में कसारा घाट पर्वतीय दर्रे से गुजरने के दौरान शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे जिले के शाहपुर के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक आग देखकर तत्काल वाहन से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर कुछ अग्निशमन कर्मी और आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। इस घटना से मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कुछ घंटों तक आवाजाही प्रभावित रही।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
लखीमपुर जैसा बड़ा हादसा: मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को कार ने रौंदा, 4 की मौत…