राज्यस्तरीय कला उत्सव के लिए कलाकारों का किया गया चयन
सहरसा, 16 अक्टूबर। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से बच्चों के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कला उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से बच्चों द्वारा शास्त्रीय और लोक नृत्य, वादन,गायन , दृश्यकला, हस्तनिर्मित खेल खिलौने का पंजीकरण ई-लॉट्स के एप के माध्यम से किया गया। आनलाईन माध्यम से प्रतिभागियों के प्रविष्टियों का मूल्यांकन निर्णायकों ने किया। डीपीओ समग्र शिक्षा जियाउल होदा खाँ के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
निर्देशन में एवं क्वालिटी संभाग प्रभारी नंदलाल पासवान की देखरेख एवं कला उत्सव के नोडल शिक्षक आनंद झा के संचालन में विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय कला उत्सव के लिए किया गया। दृश्यकला द्विआयामी में प्रथम नेहा कुमारी, दृश्यकला त्रिआयामी में प्रथम श्वेता कुमारी, लोक नृत्य में प्रथम दिव्या सिंह, शास्त्रीय नृत्य में प्रथम राजलक्ष्मी , लोक गायन में प्रथम नेहा कुमारी, शास्त्रीय गायन में प्रथम महालक्ष्मी कुमारी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। निर्णायकों में डॉ.रूबी कुमारी, कुमारी निधि, आनंद झा आदि रहे। कार्यक्रम के तकनीकी सहयोग में राहुल कुमार रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट