मेला देखने गए दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
हरिद्वार, 16 अक्टूबर। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में दशहरे का मेला देखने गए युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और धारदार हथियार से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबुतवाली गांव निवासी दीपक और मोहित दशहरे का मेला देखने झबरेड़ा गए हुए थे। आरोप है कि भक्तोंवाली गांव निवासी सौरव और अजीत से दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दीपक और मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया गया,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
असम राइफल्स ने भारत-म्यांमा सीमा के पास एनएससीएन-के (वाईए) के उग्रवादियों को पकड़ा
जिसमें दीपक और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि सौरव, अजीत और छह अन्य लोगों ने दीपक और मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया और मौके से फरार हो गए। घायल युवकों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों में बाइक दुर्घटना को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। फिलहाल, किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
लखीमपुर जैसा बड़ा हादसा: मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को कार ने रौंदा, 4 की मौत…