कोविड-19 रोधी टीके की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई गई

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई गई

ठाणे (महाराष्ट्र), 14 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोधी टीकों की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिले के सूचना अधिकारी अजय जाधव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार तक ठाणे में कोविड-19 रोधी टीकों की 75,32,755 खुराक लगाई जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को 54,857 टीके लगाए गए। जिले में अभी तक कुल 50,85,862 लोगों को टीके की पहली खुराक और 24,46,893 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने पति को दोषी ठहराया