बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 270.24 लाख करोड़ रु की नयी ऊंचाई पर पहुंचा…
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर । शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2,70,24,154.49 करोड़ रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 376.44 अंक उछलकर 60,660.75 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1,471.02 अंक चढ़ा है।
शेयर बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की पूंजी भी पांच दिनों में 8,03,607.44 करोड़ रुपये बढ़ी है।
सेंसेक्स में एमएंडएम के शेयर करीब पांच प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। इसके बाद टाइटन, टाटा स्टील और पावरग्रिड का स्थान रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…