बोले ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़- जो पावर में हैं वे कंगना रनौत को नहीं बल्कि शाहरुख और रितिक को चुनेंगे…

बोले ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़- जो पावर में हैं वे कंगना रनौत को नहीं बल्कि शाहरुख और रितिक को चुनेंगे..

मुंबई, 13 अक्टूबर  ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़ बॉलिवुड के तमाम सितारों के साथ कई कमर्शल्स कर चुके हैं और इनमें से एक नाम शाहरुख खान का भी है। आर्यन खान के ड्रग्स केस आरोप मामले को इस कदर तूल देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रहलाद कक्कड़ ने कंगना रनौत का भी जिक्र किया है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 2 अक्टूबर की देर रात को कार्डेलिया क्रूज़ से ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया है। आर्यन खान के केस को लेकर प्रहलाद कक्कड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘आर्यन अब 23 साल के अडल्ट हैं। वह कोई छोटा बच्चा नहीं। यदि आपको आर्यन से प्रॉब्लम हो तो उसी से होनी चाहिए। यदि आपको आर्यन के पिता से प्रॉब्लम है तो आपको सभी आरोपियों के पिता से प्रॉब्लम होनी चाहिए। क्यों लोग सिर्फ आर्यन के पिता के बारे में बातें कर रहे हैं? इस केस में दर्जनों अरेस्ट हुए हैं, लेकिन क्यों केवल आर्यन के पापा खबरों में हैं?’

प्रहलाद से पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि आर्यन को टारगेट किया जा रहा है? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘उन्हें इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वह शाहरुख खान के बेटे हैं, और क्यों? इस बात का कोई सबूत नहीं कि वह अपने साथ कुछ लेकर पहुंचे थे। वे लोग उनके फोन को चेक कर रहे, एक साल पुराना मेसेज देख रहे जब वह इंग्लैंड में थे और लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह ड्रग्स केस में फंसा हुआ है। क्या बकवास है।’

इस मामले के सामने आने के बाद से फैन्स और बॉलिवुड फ्रेंड्स शाहरुख खान और आर्यन के सपोर्ट में उतर आए हैं। इस बारे में बात करते हुए प्रहलाद ने काफी रूखा सा जवाब दिया और कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री कभी सामने आकर नहीं बोलती। उन्हें क्यों बदलना चाहिए? वे काफी स्वार्थी लोग होते हैं। वे केवल खुद की सुरक्षा देखते हैं, उन्हें नहीं पता कि कहीं ये सेंट्रल गवर्नमेंट का शाहरुख के खिलाफ अजेंडा नहीं हो क्योंकि वह कांग्रेस से मिले हैं। आज हर कोई सरकार को फॉलो करना चाहता है, यहां तक की प्रेस भी। यहां तक कि मीडिया के कुछ सेक्शन भी सरकार के खिलाफ कुछ नहीं लिखती।’

बॉलिवुड और शाहरुख को सॉफ्ट टारगेट बताते हुए प्रहलाद ने कहा कि खान को पहले भी शिवसेना ने ‘माय नेम इज खान’ और ‘आईपीएल’ कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान टारगेट किया था। इसपर आगे बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब शिवसेना कांग्रेस और शरद पवार के साथ है और वे अब इसे कुछ अलग तरीके से देख रहे हैं। पॉलिटिक्स में हर कोई हमेशा फ्लिप फ्लॉप्स करता रहता है। लेकिन क्यों कोई इस बारे में बातें करने से घबराता है? क्यों किसी के पास रीढ़ नहीं है?

उन्होंने आगे कहा, ‘बॉलिवुड अब खड़ा होकर बोलना शुरू कर रहा क्योंकि उनके लोग एक-एक कर उठाए जा रहे हैं। जो पावर में हैं वे जानते हैं कि यदि एक-एक कर लोगों को चुनेंगे तो कोई एकसाथ नहीं बोलेगा। पूरा बॉलिवुड एकसाथ नहीं खड़ा हो जाएगा। लोगों को चुनना इस पर डिपेंड करता है कि कौन उनके खिलाफ हैं। यह काफी साधारण सी बात है। वे कंगना रनौत को नहीं चुनेंगे, वे शाहरुख और रितिक रोशन के चुनेंगे।’

     हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट