मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 12 घायल
धौलपुर, 12 अक्टूबर। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बी पर कैला देवी माता धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अलसुबह मालवाहक वाहन से आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। दो परिवार मुंडन कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तब ये हादसा हुआ। अलसुबह हुए हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों को खबर लगते ही वे मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दुर्घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में आधा दर्जन सवारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के आगरा से कैला देवी गई थी। श्रद्धालु कैला देवी दर्शन कर वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त एनएच 11बी खनपुरा गांव के पास सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियों की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से फंसी हुई सवारियों को गाड़ी के अंदर से निकाला। सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस
मौके पर पहुंची। हादसे में 12 घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। कार सवार आगरा के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। ये दो परिवार के लोग एक साल के बेटे का मुंडन कराने के लिए कैलादेवी आए थे। लौटते वक्त उनकी गाड़ी सामने
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत
से आ रही केले से भरी लोडिंग गाड़ी से टकरा गई। चालक केले लेकर बाड़ी जा रहा था। हादसे में रूनकता गांव की रहने वाली 22 वर्षीया जमुना की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा इको गाड़ी के ड्राइवर राघवेंद्र उर्फ रंजीत निवासी किरावली और यात्री सचिन जाटव निवासी कोपथला की मौके पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार कार में 15 लोग सवार थे। हादसे में प्रभु पुत्र खेम सिंह प्रजापत उम्र 25 वर्ष, कुनाल पुत्र प्रभु उम्र 2 साल, हंसिका पुत्री प्रभु उम्र 1 वर्ष, पूजा पत्नी प्रभु उम्र 23 वर्ष, गुड्डी पत्नी खेम सिंह उम्र 50 वर्ष और जमुना पुत्री खेम सिंह उम्र 22 वर्ष मौजूद थे। प्रभु के परिवार के अन्य 5 सदस्यों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से सभी को आगरा रेफर कर दिया गया है। भगवान सिंह पुत्र फूल सिंह उम्र 25 वर्ष, सीमा पत्नी भगवान सिंह उम्र 35 वर्ष, बेवी पत्नी मदन गोपाल उम्र 35 वर्ष निवासी सादाबाद, कान्हा पुत्र भगवान सिंह उम्र 1 वर्ष, रिषभ पुत्र भगवान सिंह उम्र 6 वर्ष और जमुना पुत्र रामफूल उम्र 17 वर्ष मौजूद थे। जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वहीं हादसे में केला लेकर जा रही लोडिंग गाड़ी का ड्राइवर योगेश निवासी तोर भी गंभीर घायल हो गया, जिसे आगरा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। आगरा के रुनकता निवासी प्रभु सिंह एवं भगवान सिंह दोनों पड़ोसी अपने-अपने बच्चों का मुंडन कराने एक ही गाड़ी से कैला देवी गए हुए थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को कैला देवी पहुंच गए थे। दर्शन करने के बाद रात्रि को वापसी हुई थी, लेकिन एनएच 11बी (NH 11B) खनपुरा गांव के नजदीक मालवाहक वाहन से सामने से टक्कर हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट