वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति पीजी विभाग में गणित का भी लेंगे क्लास

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति पीजी विभाग में गणित का भी लेंगे क्लास

आरा, 12 अक्टूबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो.केसी सिन्हा विवि के पीजी गणित विभाग में छात्र छात्राओं को पढ़ाएंगे।गणित के विद्वान और ख्यातिप्राप्त शिक्षक प्रो.सिन्हा के गणित विभाग में पढ़ाने के निर्णय पर पीजी गणित के छात्र छात्राओं में खुशी है।इससे गणित विभाग में शैक्षणिक व्यवस्था और भी दुरुस्त होगी और शिक्षक और कर्मचारी भी विभाग में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। विवि का पीजी गणित विभाग विज्ञान भवन के तीन मंजिले पर स्थित है और इस भवन में

रसायन शास्त्र, जन्तु विज्ञान,वनस्पति विज्ञान, गणित,भौतिक विज्ञान,एमबीए,एमसीए,भूगोल विभाग सहित कुछ अन्य विभाग कार्य करते हैं। कुलपति प्रो.सिन्हा के विज्ञान भवन स्थित गणित विभाग में पठन पाठन कार्य में हिस्सा लेने के बाद विज्ञान भवन स्थित सभी विभागों में गतिविधियां बढ़ेंगी और शैक्षणिक कार्य भी बेहतर होंगे।विज्ञान भवन के शिक्षक, छात्र छात्राएं और कर्मी भी समय से अपने कार्यों पर उपस्थित होंगे और शैक्षणिक माहौल में आमूल चूल परिवर्तन भी दिखेगा। कुलपति प्रो.सिन्हा पीजी

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत

गणित के नए सत्र 2020-22 में छात्र छात्राओं को गणित की पढ़ाई कराएंगे और क्लास लेंगे।प्रो.सिन्हा नवम्बर से शुरू हो रहे नए सत्र से क्लास लेंगे और जिस पत्र के शिक्षक विभाग में नही हैं वे उसी पत्र को पढ़ाएंगे ताकि छात्र छात्राओं को उनके शैक्षणिक कार्यो का भरपूर लाभ मिल सके। वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति प्रो.केसी सिन्हा गणित के ख्यातिप्राप्त शिक्षक, विद्वान और पुस्तको के लेखक हैं। उन्होंने मैट्रिक से लेकर पीजी और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई पुस्तकें लिखी हैं। उनकी पुस्तकों को पढ़ कर हजारों छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। प्रो.सिन्हा के गणित की पुस्तकों ने कई छात्रों को

आईएएस,आईपीएस और कई बड़े बड़े परीक्षाओं को फतह करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शैक्षणिक कार्यों को लेकर लिए गए निर्णय के साथ साथ कुलपति प्रो.सिन्हा ने विवि के विकास को लेकर भी कार्य शुरू कर दिया है।सबसे पहला ध्यान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को नैक से मान्यता दिलाने पर केंद्रित है।इसके लिए उन्होंने विवि के सीसीडीसी प्रो.नीरज कुमार के साथ अब तक कई दौर की बैठकें भी कर ली हैं और विवि को नैक से मान्यता दिलाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने पति को दोषी ठहराया