भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज जारी है। पहले दो वनडे मैचों के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। आखिरी के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद शमी को आखिरी तीन मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।
अभी तक सीरीज में 300+ स्कोर बने हैं, पहला मैच भारत ने आठ विकेट से जीता था, जबकि बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला गया मैच टाई हो गया था। टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में वैसे शायद ही कोई बदलाव हो, लेकिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव देखने को मिल सकता है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जगह पक्की लग रही है। उमेश यादव की जगह भुवी और शमी की जगह बुमराह को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है।