युवकों पर खाकी का कहर, दरोगा सहित तीन पुलिस लाइन हाजिर
निरंकुश पुलिसकर्मियों की बर्बरता पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
फतेहपुर। जिले में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर की कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ दरोगा व दो सिपाहियों ने जमकर बर्बरता की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी। मामला कल्यानपुर थाना के चौडगरा चौकी का है। जहां दो लोगों को अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करना चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरा और उन्होंने बाइक सवार को पकड़कर
चौकी ले जाकर जमकर धुनाई कर दी। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि हमारा दोष केवल इतना था कि मैं अपने मकान मालिक की अपाचे मोटरसाइकिल लेकर चौडगरा ब्रिज के नीचे सब्जी खरीदने गया
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,
था। चेकिंग देखकर वह मकान मालिक के घर गाड़ी बढ़ाकर पहुंच गए थे, जहां से पीछा कर रही पुलिस उन्हें वाहन सहित पकड़ लाई। फिर हम दोनों लोगों को बेल्ट से जमकर पुलिस ने पीटा। फिर छोड़ने के नाम पर तीन हजार रुपये ले लिया।
पीड़ित उमाशंकर पुत्र मोहनलाल शुक्ला निवासी महाखेड़ा थाना ललौली व प्रदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी देवीपुर सिकंदरा जनपद कानपुर ने अपने मकान मालिक के सहयोग से अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर घटना की जांच कराई गयी। घटना सत्य पायी गई। उसके बाद चौड़गरा चौकी इंचार्ज सूरज कुमार कनौजिया व उनके सहयोगी दो सिपाही अमन व अमित को लाइन हाजिर करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट