डेंगू के दंश से महिला की मौत, झोलाछाप से चलता रहा इलाज

डेंगू के दंश से महिला की मौत, झोलाछाप से चलता रहा इलाज

8 महिलाओं की हो चुकी है मौत

फर्रुखाबाद। जिले में डेंगू बुखार से रविवार को कायमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खास निवासी अनूप की 30 वर्षीय पत्नी रिंकी पिछले लगभग 40 दिनों से बुखार पीड़ित थी। परिजन सही होने की उम्मीद में गांव में ही किसी से उपचार कराते रहे। धीरे-धीरे महिला का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब हो गया। बेहद कमजोर होने के कारण उसकी हालात गंभीर हो गई। घबराए परिजन आज उपचार के लिए रिंकी को लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को जेल

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जवान महिला की मौत से परिजन शोक में डूब गए। सभी का रो-रो बेहाल हो रहा था। बताते चलें कि, जिले में इन दिनों डेंगू का प्रकोप प्रभावी तरीके से फैला हुआ है। झोलाछाप इन रोगियों का इलाज कर रहे हैं, जिससे आये दिन रोगी दम तोड़ रहे हैं। सीएमओ डॉक्टर सतीश चंद्र का कहना है कि बुखार से पीड़ित रोगी सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,