ऑनलाइन पेपर साॅल्व मामले में गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

ऑनलाइन पेपर साॅल्व मामले में गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

सोनीपत, 10 अक्टूबर। देशभर में आनलाइन परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी विदेश भागना चाहता था। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के सोनीपत का ही रहने वाला है जिसको अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य गुनाहो का भी खुलासा हो सके।सोनीपत एसटीएफ पुलिस की गिरफ्त में आया यह मुख्य आरोपी विकास दीप दहिया है जो शहर के सेक्टर-23 का ही रहने वाला है। वह गिरफ्तारी से बचने को दिल्ली में छिप गया था। जिसको एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,

एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो विदेश भागने की फिराक में था। एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बहुत ही शातिर है जो अपनी कंप्यूटर लैब के माध्यम से सॉफ्टवेयर को हैक करके परीक्षा देने वाले व्यक्ति से लाखों रुपए वसूल करके गैर कानूनी रूप से लोगों को नौकरी लग जाते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड परीक्षा का पेपर हल करवाता था। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में एसटीएफ टीम ने सफलता हासिल की है जिसको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य गुनाहों का भी खुलासा हो सके।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले व्यक्ति की करंट लगने से मौत