लौकी का कड़वा जूस पीकर आईसीयू पहुंचीं ताहिरा कश्यप

लौकी का कड़वा जूस पीकर आईसीयू पहुंचीं ताहिरा कश्यप

मुंबई, 10 अक्टूबर। हम सबने सुना है कि लौकी जिसे दूधी भी कहते हैं, स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इसे दिल के लिए अच्छा बताया जाता है जो ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करता है। लौकी में आयरन, विटामिन और पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में होते हैं। हालांकि, कई बार यह फूड पॉइज़निंग भी हो सकता है और इतना नुकसानदेह भी साबित हो सकता है जिसके

बारे में शायद आपने कभी सोचा न हो। कुछ ऐसा ही आयुष्मान खुराना की वाइफ और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप के साथ हुआ है। ताहिरा कश्यप ने एक वीडियो शेयर कर लौकी के कड़वे टॉक्सिक जूस से होनेवाली खतरनाक परेशानी को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि कड़वे लौकी का जूस पीने की

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया, बाद में किया इनकार

वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ गया। इस वीडियो में ताहिरा बता रही हैं कि हमेशा हल्दी, लौकी और आंवले का जूस पीया करती हैं, लेकिन उस दिन उन्हें टेस्ट थोड़ा कड़वा लगा जिसे पीने के बाद उन्हें काफी सारी उल्टियां हुईं और उनका ब्लड प्रेशर डेंजरस लेवल पर पहुंच गया था। ताहिरा ने कहा कि यह वीडियो उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर शेयर किया है ताकि इसे

लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई जा सके। उन्होंने अपने सभी जानने वालों को भी इस बारे में फोन पर बताया जो ग्रीन जूस नियमित तौर पर पीया करते हैं। बता दें कि कड़वे लौकी का जूस पीने से दम तोड़ने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बता दें कि ताहिरा इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी के साथ ताहिरा कश्यप खुराना अपनी पांचवीं किताब ‘द 7 सिन्स ऑफ बीइंग अ मदर’ की लॉन्चिंग के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को जेल