संदिग्ध हालात में तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत
नोएडा, 09 अक्टूबर। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के हरौला गांव में एक महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-29 के हरौला गांव स्थित मयंक बिल्डिंग में रहने वाले अमर सिंह की पत्नी 25 वर्षीय विभा सिंह शुक्रवार रात संदिग्ध अवस्था में तीसरी मंजिल से
नीचे गिर गई। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के मायके वालों को पुलिस ने सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि यदि मायके पक्ष की तरफ से कोई
शिकायत की जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वहीं, महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि वह घर पर सो रहा था, उसे यह नहीं पता कि पत्नी तीसरी मंजिल से नीचे कैसे गिरी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट