बिना टैक्स दौड़ रहे 250 से अधिक वाहन जब्त
नोएडा, 09 अक्टूबर। लक्ष्य की तुलना में कम राजस्व के चलते परिवहन विभाग तेजी से रोड टैक्स वसूली का अभियान चला रहा है। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के मुताबिक बीते माह बिना रोड टैक्स दौड़ रहे 250 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं।एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि उन्ही वाहनों को छोड़ा गया है, जिनके मालिकों ने बकाया टैक्स जमा कर दिया
है। उन्होंने बताया कि कुछ माह का बकाया टैक्स होने पर वाहनों के चालान किए गए हैं। बाकी जब्त किए गए हैं। कोरोना काल में बड़ी संख्या में वाहनों का रोड टैक्स जमा नहीं किया गया था। सरकार ने अलग-अलग व्यावसायिक वाहनों के आधार पर एक माह से दो महीने तक की वाहन मालिकों को टैक्स में छूट दी थी। हालांकि वाहन मालिक काम प्रभावित होने के कारण पूरे कोरोना काल के दौरान का टैक्स माफ करने की सरकार से मांग कर रहे थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट