मिस्र ने युद्ध में जीत के मौके पर 3,886 कैदियों को किया रिहा…
काहिरा, 07 अक्टूबर । गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है कि मिस्र के जेल प्राधिकरण ने 1973 के अरब-इजरायल युद्ध की 48वीं बरसी के मौके पर 3,886 कैदियों को रिहा किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, यह कदम राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के माफी के फैसले को लागू करने के लिए है।
मिस्र के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति उन कैदियों के लिए क्षमा आदेश जारी कर सकते हैं, जिन्हें अंतिम अदालती फैसले प्राप्त हुए,और जो आगे अपील नहीं कर सकते हैं।
मिस्र के राष्ट्रपति आमतौर पर दो धार्मिक मुस्लिम त्योहारों, रमजान के पवित्र महीने और 23 जुलाई की क्रांति की सालगिरह सहित सार्वजनिक छुट्टियों पर क्षमा का फरमान जारी करते हैं।
अरब-इजरायल युद्ध 6-25 अक्टूबर, 1973 तक इजरायल और मिस्र और सीरिया के नेतृत्व वाले अरब राज्यों के गठबंधन के बीच लड़ा गया एक सशस्त्र संघर्ष था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…