छह हजार करोड़ के ड्रग रैकेट केस की सुनवाई 13 तक स्थगित

छह हजार करोड़ के ड्रग रैकेट केस की सुनवाई 13 तक स्थगित

चंडीगढ़, 05 अक्टूबर। पंजाब के छह हजार करोड़ के ड्रग रैकेट केस की हाई कोर्ट ने सुनवाई 13 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है। एडवोकेट नवकिरण सिंह ने ही इस केस पर जल्द सुनवाई करने की अर्जी दी थी। नवकिरण सिंह ने इससे पहले इन सभी रिपोर्ट्स को खोले जाने की हाई कोर्ट से मांग की थी, जिस पर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर

जवाब देने के आदेश दिए हुए हैं। एसटीएफ ने फरवरी 2018 में पंजाब में ड्रग्स कारोबार की जांच कर इसे चलाने वाले लोगों को लेकर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में दी थी। बताया जाता है कि इस रिपोर्ट में कई सफेदपोश लोगों के नाम हैं। पंजाब की सत्ताधारी

कांग्रेस का दावा है कि इसमें बड़े अकाली नेताओं के नाम हैं जबकि अकाली दल के नेताओं का कहना था कि मात्र सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने अकाली दल को निशाना बनाया, रिपोर्ट में उनके किसी नेता का नाम नहीं है। रिपोर्ट में नशे के बड़े सौदागरों के नाम हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राज्य से नशे के नेटवर्क को खत्म करने का वादा करके वर्ष 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव जीता था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा गुटका साहिब की चर्चित कसम भी इसी बात को लेकर थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

*अस्पताल के वार्ड में भर्ती युवती से बाथरूम में रेप, आरोपी मौके से गिरफ्तार*