रामलीला से मिलती है मर्यादित आचरण की प्रेरणाः कौशिक
हरिद्वार, 05 अक्टूबर। बड़ी रामलीला के नाम से प्रसिद्ध श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नगर विधायक मदन कौशिक ने फीता काटकर किया। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने शुभता का प्रतीक नारियल तोड़कर श्रीरामलीला का मंचन सकुशल होने की कामना की। साथ ही अतिथियों ने संयुक्त रूप से मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर समाज में बढ़ रहे अज्ञानता रूपी अंधकार को समाप्त करने की मां गंगा से प्रार्थना की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि श्री रामलीला के दर्शन से मर्यादित आचरण की प्रेरणा मिलती है और श्री रामलीला कमेटी अपने रंगमंच से संपूर्ण जनमानस में सदविचारों का समावेश करती है। उन्होंने रामलीला के आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि धार्मिक प्रेरणादायी दृश्यों से ही समाज में बढ़ रहे नैतिक पतन को रोका जा सकता है।
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि राम लीला का दर्शन ही मानव जीवन की समस्याओं के समाधान का माध्यम है और भगवान श्रीराम की शरण में आने वाले की समस्त समस्याओं का स्वतः ही समाधान हो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
जाता है। श्रीराम के चरित्र को संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस आयोजन से सभी दर्शकों को भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
श्री रामलीला कमेटी ने इंद्र दरबार, नारद मोह, कैलाश लीलां, रावण अत्याचार तथा वेदवती संवाद से अपने 96वें वार्षिकोत्सव के शुभारंभ में दिखाया कि तपोबल की शक्ति से इच्छित वरदान प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है। रामलीला में अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, उपाध्यक्ष सुनील भसीन, महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ,मुख्य दिग्दर्शक भगवत
शर्मा मुन्ना, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, मंत्री डॉ संदीप कपूर, महिला स्वागताध्यक्ष अंजना चड्डा ,विनय सिंघल, महेश गौड़ ,सुनील वधावन ,मयंक मूर्ति भट्ट, विशाल गोस्वामी, दर्पण चड्ढा ,मनोज बेदी ,सुरेंद्र अरोड़ा, रमेश खन्ना, ऋषभ मल्होत्रा ,साहिल मोदी, कन्हैया खेवडिया और राहुल वशिष्ठ ने अहम भूमिका निभायी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
*अस्पताल के वार्ड में भर्ती युवती से बाथरूम में रेप, आरोपी मौके से गिरफ्तार*