मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में विकसित होने लगा है- सीएम गहलोत

मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में विकसित होने लगा है राजस्थान- सीएम गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दुनिया भर में पर्यटन के लिए लोकप्रिय राजस्थान अब एक मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में भी विकसित होने लगा है। उन्होंने नाइजीरिया के एक उन्नीस वर्षीय हृदय रोगी का हृदय वाल्व बदलने के लिए किए गए सफल ऑपरेशन के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज की हृदय शल्य चिकित्सा टीम के साथ साथ पूरे एसएमएस परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम गहलोत ने शनिवार सुबह एक ट्विट के जरिए जानकारी देते हुए बताया, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हाल ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग में नाइजीरिया के एक उन्नीस वर्षीय हृदय रोगी का हृदय वाल्व बदलने के लिए ऑपरेशन किया गया है। मैं इस उपलब्धि के लिए हृदय शल्य चिकित्सा टीम और पूरे एसएमएस परिवार को शुभकामनायें देना चाहता हूं। यह मरीज पिछले छह वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित था और यह शल्य चिकित्सा सुविधा उसके देश में उपलब्ध नहीं है। सर्जरी के बाद रोगी स्वस्थ,तंदुरुस्त है व उसे आगे के निर्देशों के साथ छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एसएमएस अस्पताल में किया गया यह ऑपरेशन राज्य में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है। अब तक राजस्थान दुनिया भर के लोगों के लिए पर्यटन के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य रहा है। अब हम एक मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में भी विकसित होने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, यह सर्जरी इसी दिशा में एक और बढ़ता हुआ कदम है और इसके लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज पुनः बधाई का पात्र है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट