फिजियोथेरेपिस्ट पदों के साक्षात्कार का परिणाम घोषित
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फिजियोथेरेपिस्ट (टीएसपी) के दो पद तथा (नान टीएसपी) के 28 पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग के सचिव शुभम चौधरी के अनुसार आयोग ने यह साक्षात्कार 20 से 24 सितम्बर के बीच आयोजित किए थे। साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सचिव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में से टीएसपी के एक तथा नान टीएसपी के पंद्रह अभ्यर्थियों को आरक्षित सूची में रखा गया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट