पुराने सर्वे के आधार पर पट्टे बांटने की तैयारी का विरोध, नए सिरे से सर्वे कराने की उठाई आवाज
अजमेर। पूर्व शिक्षामंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी की अगुवाई को जिला कलेक्टर से मिले पार्षदों के शिष्टमंडल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए लगाए जा रहे पूर्व तैयारी शिविरों में वर्ष 2004 की सर्वे सूची को आधार बनाकर पट्टा वितरण करने के लिए की तैयारी की जा रही तैयारी का विरोध किया है। उनका कहना है कि पिछले 17 साल में अनेक कच्ची बस्तियों में मकान बन गए हैं और आबादी का विस्तार हुआ है। इसलिए नए सिरे से पुनः सर्वे कराकर उनके आधार पर पट्टा वितरण करने की कार्रवाई की जाए। वन विभाग से वन क्षेत्र का सीमांकन कराया जाए जिसमें पहाड़ियों पर बसे लोगों को पट्टे मिल सकें। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पेराफेरी गांवों में आबादी क्षेत्र का विस्तार कराया जाए। फॉयसागर रोड पर कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों को भी आबादी क्षेत्र में शामिल कर पट्टे दिए जाएं। अभियान के तहत
लोगों के फॉर्म भरवाने वाले नगर मित्रों की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने के साथ रेट की सूची भी निर्धारित की जाए, ताकि नगर मित्र ज्यादा वसूली नहीं कर सके। शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को इन मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्त्तर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यतः आबादी पहाड़ी क्षेत्र पर बसी है। इन क्षेत्रों में पिछले लगभग 30 से 40 वर्षों से आबादी बसी हुई है। इन क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन वन विभाग के सीमांकन के अभाव में जनता को पट्टे नहीं मिल रहे हैं। इसलिए पहले वन विभाग के सीमांकन से जनता को अवगत कराया जाए, जिससे वन विभाग की सीमा से बाहर निवास कर रहे लोगों को इन शिविरों में पट्टे मिल सकें। शिष्टमंडल ने कहा कि प्रशासन
शहरों के संग अभियान के दौरान पट्टा वितरण की कार्यवाही का सरलीकरण किया जाए, जिससे कच्ची बस्ती क्षेत्र और कम पढ़ी.लिखी जनता भी अभियान का लाभ उठा सके। ज्ञापन में एडीए व नगर निगम द्वारा जो कॉलोनियों का हस्तांतरण सात दिन में निपटाने और पट्टे व नियमन की कार्रवाई निर्धारित अवधि में पूरी करने की मांग की गई है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, महापौर व पार्षदों को भी इस कार्य में जोड़ने व उनकी सलाह लेने की मांग भी की गई है। शिष्टमंडल में देवनानी के अतिरिक्त डिप्टी मेयर नीरज जैन, पार्षद रमेश सोनी, राजेंद्र राठौड़, सुभाष जाटव, मनोज मामनानी, रूबी जैन, गंगाराम सैनी आदि शामिल रहे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट