केन्द्रीय गृह मंत्री पहुंचे, गोंडवाना साम्राज्य के शासकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

केन्द्रीय गृह मंत्री पहुंचे जबलपुर, गोंडवाना साम्राज्य के शासकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जबलपुर (मप्र), 18 सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे और उन्होंने गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से यहां डुमना विमानतल पर पहुंचे शाह का भव्य स्वागत किया।

यहां पहुंचने के बाद शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह के स्मारक पर गये और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह और कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के लिए गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

“हिन्द वतन समाचार’ की रिपोर्ट