खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बापजी’ का गाना ‘साँचा तोड़ दिहले’ रिलीज…

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बापजी’ का गाना ‘साँचा तोड़ दिहले’ रिलीज…

मुंबई, 18 सितंबर। भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘बाप जी’ का गाना ‘साँचा तोड़ दिहले’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

‘साँचा तोड़ दिहले’ वीडियो गाना में खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह की केमेस्ट्री देखने लायक है। इस गाने को गाया है खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी केटी ने, लिरिक्स कुन्दन प्रीत के हैं और संगीत ओम झा का है।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से फ़िल्म बाप जी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ दिखी है। बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं।

गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…