आमिर खान ने पूरी की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग…
मुंबई, 18 सितंबर । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की बेहद चर्चित फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा की पटकथा अतुल कुलकर्णी के साथ एरिक रोथ ने लिखी है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, जो आमिर के साथ सीक्रेट सुपरस्टार बना चुके हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर ख़ान और करीना कपूर ख़ान की अहम भूमिका है। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी हो गयी है। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी और देशभर में लगभग 100 लोकेशंस पर इसे शूट किया गया है। फ़िल्म इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर रिलीज हो सकती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…