खटीमा के पहेनीया गांव में एक मगरमच्छ पकड़ा गया
खटीमा /उत्तराखंड:- दिनांक 6/92021 को रात्रि में ग्राम पहेनियां से थाना कोतवाली में सूचना दी गई कि ग्रामसभा पहेनियां में एक मगरमच्छ घुस आया जिसकी सूचना निकटतम कोतवाली से दूर भाषा से प्राप्त हुई सूचना पर खटीमा रेंज वन क्षेत्राधिकारी द्वारा तुरंत टीम गठित कर मौके पर भेजी टीम द्वारा मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित सुरई रेंज ककरा 9 पर छोड़ दिया गया । टीम में धन सिंह अधिकारी वन दरोगा जागेश वर्मा वन दरोगा नबी अहमद मिथिलेश कुमार आदि थे।
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट